//BREAKING//
Loading...

ब्रेकिंग न्यूज़: फखरपुर ग्राम घसीपुर, प्रधान की दबंगई करवाई कई लोगो की जमीन कब्जा, Fakharpur News

ब्रेकिंग न्यूज़: फखरपुर ग्राम घसीपुर, प्रधान की दबंगई करवाई कई लोगो की जमीन कब्जा

बहराईच थाना फखरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम घसीपुर गांव के ग्राम प्रधान बच्छन की दबंगता इस हद तक पहोच गई कि गांव के विकास के नाम पर कोई पहल तो किया नहीं किंतु अपने लाभ के लिए देर रात ग्रामीणों की जमीन पर अवैध कब्जा करवा दिया

गुरूवार देर शाम के बच्छन प्रधान ने स्थानीय निवासी राबिया बेगम वह सहनाज़ की जमीन पर रात के करीब 12:30 बजे अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करा दिया सुक्रवार की सुबह जब गांव वालों को पता चला तो वहां पर भीड़ जमा हुवी समान हटाने को कहा गया तो प्रधान दबंगई दिखाते हुवे अश्लील गालिया देने लगा और मार पीट करने लगा मौके पर पहुँचे हासिम और अनवर जब समान को हटाने लगे तो बच्छन प्रधान ने उनकी वीडियो बना कर पुलिस में उल्टा केस कर जेल भेजवा दिया

पीड़ित स्थानीय नागरिक सहनाज़ ने फखरपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी ने समझा बुझाकर सब को वापस भेज दिया और आश्वासन दिया है कि शाम तक कब्जा हट जाएगा आप सब लड़ाई झगड़ा न करें जब तक के जमीन का मालिक नही आता है 

यह भी पढ़े घसीपुर में प्रधान ने किया लाखों का घोटाला

ज्ञात हो कि स्थानीय लोग द्वारा कई बार जिलाधिकारी बहराईच को लिखित शिकायत प्रधान द्वारा काम काज न किए जा रहे की करवाई व जांच की मांग की है उक्त जानकारी देते हुए पीड़ित स्थानीय नागरिको ने बताया कि प्रधान के द्वारा अभी तक गांव के विकास पर कोई पहल नहीं की बल्कि जो पूर्व प्रधान द्वारा नाली खड़ंजा बनवाई गई थे वह भी खराब हो चुके है उसकी मरम्मत तक नहीं करा रहे हैं और पैसे काम के बता कर निकाल लेते हैं बैंक से

सहनाज़ ने भी ग्राम प्रधान पर जमीन की कब्जेदारी की बात बताते हुए कहा कि हम लोग एक अरसे से इस जमीन को खरीदे हैं घर बनाने के लिए जबकि देखा जाए तो आम जनमानस की मूलभूत तीन समस्याएं होती हैं सड़क पानी और सफाई यहां तीनो समस्याओं से ग्रामवासी जूझ रहे हैं नालियों में गंदगी भरी पड़ी है

लोगों की मानें तो सफाई कर्मी महीने में एक बार भी नहीं आता है और आता भी है तो आधा अधूरा सफाई कर के चला जाता है रही बात सड़कों की तो वह इतनी जर्जर वह गड्ढा है कि लोग रात में सावधानी से ना चलें तो दुर्घटना हो सकती है यहां सरकार के स्वच्छ भारत अपना सुंदर भारत के नारा पर मजाक बनकर रह गया है

देखना यह है कि कब प्रशासन जागता है और ग्राम वासियों को इन समस्याओं से निजात दिलाता है

Post a Comment

और नया पुराने

Furkan S Khan

Hi! If you need new design blogger template in low cost then contact us via whatsapp by clicking on the below button.

Chat Now