जिला बहराईच के फखरपुर में 20 अक्टूबर शनिवार देर शाम को मुसलमानों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हिन्दू युववाहनी के फखरपुर ब्लॉक अध्यक्ष "सुभाष चंद्र दीक्षित" "गोलू भाई" "प्रकाश गुप्ता" "पंडित सूरज दीक्षित" ढ़ीआरएक्स चौरसिया अमित" पंडित उत्तम पांडेय" "ठाकुर संतोष सिंह मोनू" नामक युवाओं ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर निहायत आपत्तिजनक मुसलमानों के खिलाफ भद्दी भद्दी गालियां तथा मारने काटने की बात की
“अफसोस कि बात यह कि यह लोग दंगा कराने के लिए यहां तक नही रुके क़ुरान तथा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की बेटी को भी गाली देने लगे अपनी पोस्ट पर जिससे मुस्लिम समुदाय में काफी गुस्सा है फखरपुर के युवा प्रसाशन से मांग कर रहे यदि इनकी ग्रिफ्तारी नही हुवी तो बड़ा आंदोलन करेंगे”
फखरपुर के मुस्लिम युवाओं ने इस पर काफी नाराजगी जाहिर की है युवाओ का कहना है यह पहली बार नही हो रहा है सोशल मीडिया के जरिये 13 अक्टूबर 2016 को ऐसे ही पोस्ट को लेकर तातेहरा गांव में मुस्लिमो के 75 घर जला दिए गए थे जिसमें एक 6 साल की मुस्लिम बच्ची की जिंदा जल कर मौत हो गयी थी
फखरपुर के कुछ सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर ने ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस तथा बहराईच पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की
@Uppolice थाना फखरपुर में खुलेआम मुसलमानों को धमका रहे हैं निहायत आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे है जबकि इसकी पूरी जानकारी @bahraichpolice को पहले ही दे दी गयी थी इस मसले को गंभीरता से लीजिए सर https://t.co/MNVvIE7Z8J pic.twitter.com/Ei1NMGg7Ev
— բմɾkαղ s kհαղ (@furkanskhan) October 21, 2018
Sir इन जैसे लोग ही समाज को गन्दा करने का काम ।और हमारे भाईचारे को खत्म करने का काम कर रहे हैं, sir हमें प्रसासन से पूरी उम्मीद हैं , इन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाए, और हमारे भाईचारे का खून होने से बचाया जाए।
— Monish Khan (@MonishK81319850) October 21, 2018
जय हिंद
समाज में नासूर की तरह फेहले चंद लोक हिंदू मुस्लिम एकता को पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं प्रशासन इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें नहीं तो यही चंद लोग कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं
— saeed khan (@SaeedFkp) October 21, 2018
एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रशासन को समस्या बताने हम कर्तव्य समझते हैं
हम लोगों को पुलिस प्रशासन से उम्मीद है कि इस मामले पर कड़ी कार्यवाही करेंगी
— Shavej Khan (@Shavejkhan85) October 21, 2018
की ऐसी गलती कोई किसी भी धर्म के लोग किसी भी धार्मिक या धर्म मामले में टिप्पणी ना करें
फखरपुर में पहले ऐसा नहीं था परंतु अब कुछ लोग माहोल खराब करना चाहते हे इन लोगो ने पुलिस प्रशासन को गालियाँ दी हे प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए@Uppolice @bahraichpolice @DMBahraich @Shavejkhan85 @SaeedFkp @TauqeerMim pic.twitter.com/okKg0cT1Ky
— Mirza InamurRahman (@MirzaInam_) October 22, 2018