भलुअनी में पति ने की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या
भलुअनी।रविवार कि सुबह भलुअनी गाव मे एक युवक ने अपनी ही पत्नी को चाकु से गोद कर हत्या कर फरार हो गया सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण कर हत्यारे को गिरफ्तार किया है मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा हुआ है भलुअनी थाना क्षेत्र के
भलुअनी गाव निवासी सीराजुल पुत्र हफिज से दस साल पहले शादी सलमा खातून ग्राम पौहरिया थाना बढहलगज जिला गोरखपुर से हुई थी। पति पत्नी के बीच बराबर मारपिट होती रहती थी पति का आरोप है कि मेरी पत्नी से मेरे एक सगे रिश्तेदार के लडके से अवैध सम्बध था बार बार मना करने के बाद भी पत्नी नही मानती थी जिसके वजह से पति ने रविवार कि सुबह 8 बजे चाकु से पेट और सीने मे गोदकर हत्या कर दी सुचना पर पहुची पुलिस ने तहकिकाक के बाद
तीन भाईयो मे सबसे छोटा भाई हत्यारोपि सिराजुल अलग रहता था माता पिता दोनों का निधन हो चुका है पत्नी के मौत के बाद पति सीराजुल को जेल मे बंद होन के बाद पुत्र दानिश 10 रियाज 8 मेराज 4 बर्ष का रो रो कर बुरा हाल है अब अनाथ बच्चों का र्पबरिस कैसे होगा गाव मे लोग चर्चा कर रहे है।
भलुअनी।रविवार कि सुबह भलुअनी गाव मे एक युवक ने अपनी ही पत्नी को चाकु से गोद कर हत्या कर फरार हो गया सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण कर हत्यारे को गिरफ्तार किया है मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा हुआ है भलुअनी थाना क्षेत्र के
भलुअनी गाव निवासी सीराजुल पुत्र हफिज से दस साल पहले शादी सलमा खातून ग्राम पौहरिया थाना बढहलगज जिला गोरखपुर से हुई थी। पति पत्नी के बीच बराबर मारपिट होती रहती थी पति का आरोप है कि मेरी पत्नी से मेरे एक सगे रिश्तेदार के लडके से अवैध सम्बध था बार बार मना करने के बाद भी पत्नी नही मानती थी जिसके वजह से पति ने रविवार कि सुबह 8 बजे चाकु से पेट और सीने मे गोदकर हत्या कर दी सुचना पर पहुची पुलिस ने तहकिकाक के बाद
- “सोनाडी मोड से गिरफ्तार कर लिया हत्यारोपी के निसान देही पर घर के पिछे धान के खेत से हत्या मे प्रयुक्त चाकु भी बरामद कर लिया है म्रतक के माता जहीदा खातुन के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया”
तीन भाईयो मे सबसे छोटा भाई हत्यारोपि सिराजुल अलग रहता था माता पिता दोनों का निधन हो चुका है पत्नी के मौत के बाद पति सीराजुल को जेल मे बंद होन के बाद पुत्र दानिश 10 रियाज 8 मेराज 4 बर्ष का रो रो कर बुरा हाल है अब अनाथ बच्चों का र्पबरिस कैसे होगा गाव मे लोग चर्चा कर रहे है।