भाजपा नेता की कार से तीन करोड़ जब्त, लखनऊ जा रहे थे पैसे !
पुलिस के अनुसार ग़ाज़ियाबाद में भाजपा नेता की गाडी से तीन करोड़ रुपये बरामद किये गए हैं कार दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी तथा कार में हरियाणा का नंबर प्लेट था (HR 26 AR 9662) |
ग़ाज़ियाबाद में एक मारुती स्विफ्ट मॉडल की कार के ड्राइवर ने बैरिकेड तोड़ के भागने की कोशिश की और पुलिस ने पीछा किया और उन्हें पकड़ा |कार अजीत मिश्र के नाम पर रजिस्टर्ड है तथा कैश रिकवरी के समय सिद्धार्थ शुक्ल व अनूप अग्रवाल कार में ही सफर कर रहे थे, दोनों ने कहा की वो पैसे उनके ही है साथ ही वो उन को पैसों को लखनऊ पार्टी फंड में जमा करने ले जा रहे थे |
पुलिस ने ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित कर दिया है तथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट धन के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहा है इस बीच ग़ाज़ियाबाद से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मोंगा ने थाने में ये लिखकर दिया की ये पैसा ” केंद्रीय कार्यालय से लखनऊ कार्यालय पार्टी की गतिविधियों के लिए भेजा जा रहा था” पत्र में ये भी कहा गया की अनूप अग्रवाल पार्टी के कार्यकर्त्ता हैं तथा अपने अधिकार के तहत वह पैसे को उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे, घटना सितंबर माह की है |✏ सोशल मीडिया की रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार ग़ाज़ियाबाद में भाजपा नेता की गाडी से तीन करोड़ रुपये बरामद किये गए हैं कार दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी तथा कार में हरियाणा का नंबर प्लेट था (HR 26 AR 9662) |
ग़ाज़ियाबाद में एक मारुती स्विफ्ट मॉडल की कार के ड्राइवर ने बैरिकेड तोड़ के भागने की कोशिश की और पुलिस ने पीछा किया और उन्हें पकड़ा |कार अजीत मिश्र के नाम पर रजिस्टर्ड है तथा कैश रिकवरी के समय सिद्धार्थ शुक्ल व अनूप अग्रवाल कार में ही सफर कर रहे थे, दोनों ने कहा की वो पैसे उनके ही है साथ ही वो उन को पैसों को लखनऊ पार्टी फंड में जमा करने ले जा रहे थे |
पुलिस ने ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित कर दिया है तथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट धन के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहा है इस बीच ग़ाज़ियाबाद से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मोंगा ने थाने में ये लिखकर दिया की ये पैसा ” केंद्रीय कार्यालय से लखनऊ कार्यालय पार्टी की गतिविधियों के लिए भेजा जा रहा था” पत्र में ये भी कहा गया की अनूप अग्रवाल पार्टी के कार्यकर्त्ता हैं तथा अपने अधिकार के तहत वह पैसे को उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे, घटना सितंबर माह की है |✏ सोशल मीडिया की रिपोर्ट