//BREAKING//
Loading...

पवित्र शहर मक्का पर मिसाइल से हमले की कोशिश, 65 किलोमीटर पहले ही बीच रास्ते में ही मिसायल को नष्ट किया गया


Home / Khaas Khabar / पवित्र शहर मक्का पर मिसाइल से हमले की कोशिश, 65 किलोमीटर पहले ही बीच रास्ते में ही मिसायल को नष्ट किया गया

पवित्र शहर मक्का पर मिसाइल से हमले की कोशिश, 65 किलोमीटर पहले ही बीच रास्ते में ही मिसायल को नष्ट किया गया

October 28, 2016 Khaas Khabar0 Comments

दुबई। यमन के हूती विद्रोहियों ने  पवित्र शहर मक्का को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। रशिया टाइम्स की खबर के मुताबिक यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा सउदी अरब  के भीतर किया गया यह पहला मिसायल से हमले की कोशिश है। इस बात की पुष्टि सऊदी अरब की न्यूज एजेंसी ने की है।

हालांकि सऊदी की सेना ने दावा किया है कि इस हमले को उनके द्वारा नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्रोहियों द्वारा मक्का पर छोड़ी गई इस मिसाइल को 65 किलोमीटर पहले ही बीच रास्ते में ही नष्ट कर दिया गया।

इसने बताया कि इस मिसाइल से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जहां से इस मिसाइल को लांच किया गया सेना ने उस जगह को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं।

सऊदी का यह हूती संगठन 2015 से ही यमन में शिया विद्रोहियों से लड़ रहा है। ऐसा माना जाता है कि इन विद्रोहियों को रुस का सहयोग प्राप्त है। जिनके पास रूस की स्कड मिसाइलें और स्थानीय तौर पर डिजाइन हथियारों का भंडार है।सऊदी अरब की अगुआई वाली गठबंधन सेना ने यमन के विद्रोहियों (हूति) के खिलाफ 2015 में ऑपरेशन शुरू किया था।

Post a Comment

और नया पुराने

Furkan S Khan

Hi! If you need new design blogger template in low cost then contact us via whatsapp by clicking on the below button.

Chat Now