//BREAKING//
Loading...

फखरपुर ग्राम प्रधान जिला पंचायत की बाढ़ सकती हैं मुसीबत सड़क तथा गली में भरा हुआ है पानी और सड़क भी उजड़ी पड़ी हैं? ~ Fakharpur City

फखरपुर के ग्राम घसीपुर की सड़के हैं बदहाल गामीणों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी ?

फ़ोटो क्रेडिट वजीहुद्दीन वारसी


यह तस्वीर है फखरपुर थाने के जेस्ट सामने वाली मार्ग की जो NH927 से होकर टाड दतौली डापरपुर भीलोरा होते हुवे गोण्डा हाइवे रोड़ से जोड़ती है


फखरपुर घसीपुर में बदहाल सडके विकास में रोडा़ बनी हुई है ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सडकों की मरम्मत नही होती है ऐसे में स्थानीय लोगों मे काफी आक्रोश हैं

ग्राम घसीपुर की प्रधान साजिया बेगम है प्रधानपति बच्छन हैं हाल ही में इस सड़क की मरम्मत कराने को बता के सरकारी खजाने से पैसे निकाल लिया और सड़क की मरम्मत भी नही कराई जब इसके विरोध में सोशल एक्टिविस्ट फुरकान एस खान ने फेसबुक पे पोस्ट लिखा तो प्रधानपति बच्छन उल्टे उनके घर शिकयत लेकर पौहच गए 
फ़ोटो क्रेडिट वजीहुद्दीन वारसी

तस्वीरों में साफ देखा जासकता है किस तहर मार्ग की गिटियां उजड जाने से जगह जगह सडक़ पर पानी और गड्ढे बन गए है  जिससे पैदल यात्रियों और वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही हैं मार्ग पर पैदल चलना भी दुसवर हैं उजडी गिटियां राहगीरों के पैरों में चुभ रही हैं वाहन भी इससे पंचर हो रहे हैं


ग्रामीणों का कहना है की साल 2011 में इस पूर्व मार्ग का निर्माण कराया गया था मानक कि अनदेखी किए जाने से सडक गड्ढे मैं तब्दील हो गई हैं न जिला पंचायत देखते हैं और नही ग्राम पंचायत गामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सडक़ की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे इन के खिलाफ आंदोलन करेंगे
फ़ोटो क्रेडिट वजीहुद्दीन वारसी
हैरानी की बात यह है कसाब फखरपुर के ग्राम घसीपुर व खलिदपुर एवं माधौपुर में सालों से आरसीसी तथा कच्ची सड़क उजड़ी पड़ी हैं न ग्राम प्रधान न जिला पंचायत कोई ध्यान नही दे रहा है

यह भी पढ़े फखरपुर में गांजा भांग को आम बात नही है


जानकारी के लिए बता दे घसीपुर की इस मार्ग पर डीसीएम तथा अन्य बड़े वाहन नही निकल सकते हैं इसी लिए ग्रामीणों ने इस रोड़ का चौड़ीकरण होने के लिए जिला न्यायालय में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दायर कर रखी है जिसे तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण मुआयना भी कर चुके हैं लेकिन इस मार्ग का चौड़ीकरण निर्माण कार्य कुछ स्थानीय लोगों की वजह से बाधित है

Disclaimer यदि आप के पास कोई भी जानकारी हो तो सीधे हमसे ईमेल द्वारा संपर्क करसकता है Thefakharpurcity@gmail.com पर
आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं

Post a Comment

और नया पुराने

Furkan S Khan

Hi! If you need new design blogger template in low cost then contact us via whatsapp by clicking on the below button.

Chat Now