तिरंगा और जय श्री राम की आड़ में पाप के पनपते बीज
जम्मू में एक रेप हुआ। रेप के आरोपी को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन हुआ। बीजेपी-पीडीपी सरकारक के अंतर्गत
पुलिस-प्रशासन की प्रारंभिक जांच में रेप के आरोप सही भी साबित हुए हैं। लेकिन राष्ट्र और धर्म की आड़ में रेपिस्ट को बचाने की अभूतपूर्व कोशिश की जा रही है। पहले उस रेप के आरोपी के पक्ष में तिरंगा के साथ रैली निकाली गयी। और कल जब उसे कोर्ट में पेश किया गया तो उसके पक्ष में जय श्री राम के साथ नारे लगे। (वीडियो नीचे)
धर्म और राष्ट्र के नाम पर रेपिस्ट को बचाने की कोशिश में अजेंडा भी साफ है। चूंकि पीड़ित मुस्लिम लड़की है तो इन्हें लगता है कि बहुसंख्यक हिंदू इस बात पर शाबासी देकर साथ सकता है। लेकिन उनकी सोच गलत तो नहीं है। उन्हें सपोर्ट तो सही में मिल रहा है। आम लोग ही नहीं,बीजेपी के मंत्री उसके सपोर्ट में सभा कर रहे हैं। इधर यूपी में रेप के आरोपी एमएलए कैमरे पर बेशर्मी के साथ लड़की के परिवार को गाली देकर निकल जाता है
और पुलिस उसका नाम एफआईआर से हटा देती है।
फिर भी लोगों को फर्क नहीं पड़ता। फर्क ही नहीं,वे इसके सपोर्ट में भी खड़े दिखते हैं।
शायद अब कल जाकर नारा होगा-
"बहुत हुआ नारी पर वार,टेंशन तू क्यों लेता है यार"
फेसबुक से कॉपी
आप हैं फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम पर
भी फॉलो कर सकते हो सात ही यूट्यूब
पर भी
जम्मू में एक रेप हुआ। रेप के आरोपी को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन हुआ। बीजेपी-पीडीपी सरकारक के अंतर्गत
पुलिस-प्रशासन की प्रारंभिक जांच में रेप के आरोप सही भी साबित हुए हैं। लेकिन राष्ट्र और धर्म की आड़ में रेपिस्ट को बचाने की अभूतपूर्व कोशिश की जा रही है। पहले उस रेप के आरोपी के पक्ष में तिरंगा के साथ रैली निकाली गयी। और कल जब उसे कोर्ट में पेश किया गया तो उसके पक्ष में जय श्री राम के साथ नारे लगे। (वीडियो नीचे)
धर्म और राष्ट्र के नाम पर रेपिस्ट को बचाने की कोशिश में अजेंडा भी साफ है। चूंकि पीड़ित मुस्लिम लड़की है तो इन्हें लगता है कि बहुसंख्यक हिंदू इस बात पर शाबासी देकर साथ सकता है। लेकिन उनकी सोच गलत तो नहीं है। उन्हें सपोर्ट तो सही में मिल रहा है। आम लोग ही नहीं,बीजेपी के मंत्री उसके सपोर्ट में सभा कर रहे हैं। इधर यूपी में रेप के आरोपी एमएलए कैमरे पर बेशर्मी के साथ लड़की के परिवार को गाली देकर निकल जाता है
और पुलिस उसका नाम एफआईआर से हटा देती है।
फिर भी लोगों को फर्क नहीं पड़ता। फर्क ही नहीं,वे इसके सपोर्ट में भी खड़े दिखते हैं।
शायद अब कल जाकर नारा होगा-
"बहुत हुआ नारी पर वार,टेंशन तू क्यों लेता है यार"
फेसबुक से कॉपी
आप हैं फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम पर
भी फॉलो कर सकते हो सात ही यूट्यूब
पर भी